सुविधा: अब ब्रेन की स्पेशल जांच के लिए नहीं करना होगा बड़े शहरों का रुख

सुविधा
➡️ 2 नवंबर को बेगूसराय के ईश्वर अस्पताल परिसर में होगा सीटी स्कैन सेंटर का भव्य उद्घाटन
➡️बेगूसराय, खगड़िया सहित कोसी क्षेत्र के मरीज होंगे लाभान्वित

समाचार विचार/बेगूसराय: उत्तर बिहार के मेडिकल हब के रूप में ख्यातिप्राप्त जिला बेगूसराय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से दिन प्रतिदिन लैस होता जा रहा है। इसी क्रम में बेगूसराय के एन.एच.-31, ओवरब्रिज पिलर नंबर 90, बस स्टैंड से पश्चिम होटल सायोनारा के पीछे स्थित ईश्वर अस्पताल परिसर में सी.टी. स्कैन सेंटर का शुभ उद्घाटन 02 नवंबर 2025 रविवार) को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। मालूम हो कि ईश्वर अस्पताल के इस नए सी.टी. स्कैन सेंटर में विश्व विख्यात सीमेंस कंपनी की अत्याधुनिक 96 Slice CT Scan मशीन स्थापित की गई है, जिसमें बेहद कम समय में उच्च गुणवत्ता की स्कैनिंग रिपोर्ट उपलब्ध करने की सुविधा होगी। इससे गंभीर मरीजों के उपचार में तुरंत निर्णय लेने में चिकित्सकों को सुविधा होगी। गौरतलब हो कि 96 Slice CT Scan – तेज और सटीक रिपोर्ट देने के लिए चिकित्सकों की पहली पसंद है। इस अस्पताल में पूर्व से 24 घंटे आपातकालीन सेवा, आधुनिक I.C.U. और लिफ्ट युक्त बहुमंज़िला अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में पूर्व से मस्तिष्क एवं रीढ़ की सर्जरी (Brain & Spine Surgery) से लेकर आई.सी.यू. एवं आपातकालीन सेवाएँ चौबीस घंटे उपलब्ध हैं।

सुविधा

अब ब्रेन की स्पेशल जांच के लिए नहीं करना होगा बड़े शहरों का रुख
ईश्वर हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. लीना कुमारी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता बेगूसराय और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना है। अब मरीजों को CT Scan या ब्रेन-स्पेशल जांच के लिए पटना या बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सुविधा आम जनमानस के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, आधुनिक आई.सी.यू. सुविधा, लिफ्ट युक्त बहुमंज़िला भवन, तथा ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी के लिए आधुनिक तकनीक की सुविधा उपलब्ध है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय, खगड़िया सहित कोसी क्षेत्र के मरीजों को अब आधुनिक CT Scan हेड की सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल से भी कम दर पर उपलब्ध होगी। यहाँ CT Scan (हेड) मात्र ₹1400 में कराया जा सकेगा, जो अन्य निजी अस्पतालों की तुलना में काफी कम है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

सुविधा

एक अत्याधुनिक और उन्नत तकनीक है 96-स्लाइस सीटी स्कैन हेड 
उन्होंने बताया कि 96-स्लाइस सीटी स्कैन हेड एक अत्याधुनिक और उन्नत तकनीक है, जो सिर और मस्तिष्क की बेहद स्पष्ट, विस्तृत और सटीक इमेजिंग करती है। यह पारंपरिक सीटी स्कैन की तुलना में कम समय में स्कैन पूरा करता है और कम रेडिएशन का उपयोग करता है। इस तकनीक से स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, एन्यूरिज्म (मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में असामान्य सूजन), सिर की चोटों (Head Injury) जैसी गंभीर स्थितियों का तेज़ी से पता लगाया जा सकता है। उद्घाटन समारोह के स्वागतकर्ता डॉ. निशांत कुमार, डॉ. सुशांत कुमार, बरुण कुमार, निर्मल एवं समस्त परिवार रहेंगे। मालूम हो कि नए ईश्वर अस्पताल के इस नए सी.टी. स्कैन सेंटर में विश्व विख्यात सीमेंस कंपनी की अत्याधुनिक 96 Slice CT Scan मशीन स्थापित की गई है, जिसमें बेहद कम समय में उच्च गुणवत्ता की स्कैनिंग रिपोर्ट उपलब्ध होगी। इससे गंभीर मरीजों के उपचार में तुरंत निर्णय लेने में चिकित्सकों को सुविधा होगी। गौरतलब हो कि 96 Slice CT Scan – तेज और सटीक रिपोर्ट देने के लिए चिकित्सकों की पहली पसंद है। इस अस्पताल में पूर्व से 24 घंटे आपातकालीन सेवा, आधुनिक I.C.U. और लिफ्ट युक्त बहुमंज़िला अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में पूर्व से मस्तिष्क एवं रीढ़ की सर्जरी (Brain & Spine Surgery) से लेकर आई.सी.यू. एवं आपातकालीन सेवाएँ चौबीस घंटे उपलब्ध हैं।
Begusarai Locals
📍 लहराया परचम: बेगूसराय की ताइक्वांडो टीम ने जीता ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब
📍छठ पूजा के बाद बढ़ी ट्रेनों में भारी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!