➡️टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र के द्वारा सावन महोत्सव का हुआ मनमोहक आयोजन
➡️विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
समाचार विचार/बेगूसराय: प्रकृति के सौन्दर्य व श्रृंगार का अलौकिक समय है सावन। सावन की हरियाली, पर्यावरण को सुन्दर व मनोरम बनाती है । सावन महोत्सव हमें प्रकृति से जुडने का अवसर प्रदान करता है। उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) भास्कर हजारिका ने कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित सावन महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सावन से जुडे रीति -रिवाज हमें पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है।

महिलाओं से की गई पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की अपील
इस अवसर पर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि सावन आस्था, आध्यात्म व प्रकृति संरक्षण का महीना है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने कहा कि कल्याण केंद्र अपने क्रियात्मक व रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना का कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के सहायक महासचिव रमेश कुमार, उपाध्यक्ष विभाकर कुमार व बालमुकुन्द कुमार ने भी संबोधित किया। उद्घाटन सत्र का मंच संचालन कल्याण केन्द्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया। इससे पूर्व बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, बीटीएमयू के सहायक महासचिव रमेश कुमार, उपाध्यक्ष विभाकर कुमार, बालमुकुन्द कुमार, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, कल्याण केन्द्र महिला क्लब की सचिव बेबी कुमारी व सहायक महासचिव गीतान्जलि कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का विधिवत रूप से शुरुआत की।

















