➡️स्थानीय विधायक डॉ. सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने ट्रेन के चालक और गार्ड का माला पहनाकर किया स्वागत
➡️बहुप्रतीक्षित ट्रेन के ठहराव होने से आस पास के लोगों को मिली बड़ी राहत
समाचार विचार/बेगूसराय: बलिया अनुमंडल के दनौली फूलवड़िया स्टेशन विकास संघर्ष समिति एवं स्थानीय विधायक ललन यादव के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगों का सपना साकार हो गया। आज से कोशी एक्सप्रेस का ठहराव दनौली फूलवड़िया स्टेशन पर होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर न केवल संघर्ष समिति आंदोलनरत थी, बल्कि स्थानीय विधायक ललन यादव ने भी रेल मंत्रालय से बारम्बार पत्राचार कर क्षेत्र के लोगों का सपना साकार कर दिया। अब इलाके के दर्जनों गांव के लोगों को इस ट्रेन से राजधानी जाने और आने में काफी सहूलियत होगी।
स्थानीय विधायक डॉ. सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने ट्रेन के चालक और गार्ड का माला पहनाकर किया स्वागत
गुरुवार की अहले सुबह ज्योंहि कोशी एक्सप्रेस दनौली फूलवड़िया स्टेशन पर रुकी, मौजूद सैंकड़ों लोगों ने ललन यादव जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। विधायक ने ट्रेन के चालक और गार्ड का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने उन्हें मिठाई भी खिलाई और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। विधायक ने कहा कि संघर्ष समिति के लगातार आंदोलन का परिणाम है कि क्षेत्रवासियों को आज यह सौगात मिली है। अब इलाके के लोगों को इस द्रुतगामी ट्रेन से सफर करना आसान हो जाएगा।
मौके पर उमड़ी सैंकड़ों लोगों की भीड़
मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश यादव, नगर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, मनोज चौधरी मुखिया, मो. जैदी, विनोद गुप्ता पूर्व मुखिया सोहन यादव, राजमणि यादव, शंभू यादव, नीरज कुमार, शंकर यादव, मो. महबूब आलम, मो. आफताब आलम, चंदन यादव, प्रशांत कुमार, पांडव, गौतम, सुशील, संजीत दास पूर्व मुखिया, मो. सलमान, कमल किशोर यादव, संतोष कुमार, रणजीत यादव, क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकगण और स्टेशन विकास संघर्ष समिति के के सदस्य मौजूद रहे।
Begusarai Locals
🎯जारी है मुकाबला: आज बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज
🎯बेगूसराय में प्रशांत किशोर की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़
