➡️एसएचओ सिंटू कुमार की सख्ती से थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप
➡️गिरफ्त में आए स्मगलर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है साहेबपुरकमाल पुलिस

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों, अपराधियों और संगठित अपराध के समूल उन्मूलन में जुटी साहेबपुरकमाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि, नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में शराब की बड़ी खेप बरामद कर सुर्खियां बटोरी थी। एक बार फिर एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस ने कल सख्ती का परिचय देते हुए 50 ग्राम स्मैक, 1 हथियार, 4 जिंदा कारतूस के साथ 3 स्मगलर और 1 क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्त में आए स्मगलर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है साहेबपुरकमाल पुलिस
दरअसल, अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष को दिवा गश्त के दौरान जिला आसूचना इकाई बेगूसराय के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर पुल की तरफ से बाइक पर सवार होकर तीन संदिग्ध युवक बेगूसराय की ओर आ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबपुरकमाल थाना, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय और सशस्त्र बलों के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को दबोच लिया गया। विधिवत तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से एक बाइक, 50 ग्राम स्मैक और तीन बाइक बरामद किया गया। गिरफ्त में आए युवकों की पहचान जमालपुर ईस्ट कॉलोनी निवासी बिट्टू, राजा और सोनू के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कर स्मगलरों का बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है।

चमन टोल से भी पुलिस ने एक क्रिमिनल को हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के चमन टोल गांव में एक अपराधी किसी आपराधिक कृत्य को अंजाम देने की फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए जब छापेमारी की गई तो उसे एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अपराधी की पहचान विपिन यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना और शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ पेश आएगी।
हाल ही में साहेबपुरकमाल पुलिस ने बरामद की थी शराब की बड़ी खेप
विदित हो कि हाल ही में साहेबपुरकमाल के नव पदस्थापित एसएचओ सिंटू कुमार के द्वारा बरती गई सख्ती और शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में साहेबपुरकमाल पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थी। एसएचओ सिंटू कुमार के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल की पुलिस ने रघुनाथपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगहों से 530.12 लीटर बीयर और विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की थी। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। यह तो सर्वविदित है कि शराब के कारोबारियों ने बिहार में मद्य निषेध कानून की धज्जियां उड़ा कर रख दी है, लेकिन नव पदस्थापित थानेदार की इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मद्य निषेध कानून को अमलीजामा पहनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही वे सख्ती के साथ क्षेत्र के शराब कारोबारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सभी चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाके में शराब के कारोबार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 90318 28278 सार्वजनिक करते हुए आम जनता से अपील की है कि शराब की खरीद बिक्री से संबंधित किसी भी तरह की सूचना उन्हें गुप्त रूप से दें। पुलिस उनका नाम गोपनीय रखते हुए तत्क्षण आवश्यक और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
Begusarai Locals
➡️फ्लैग मार्च: साहेबपुरकमाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
➡️मंडल कारा बेगूसराय में संदिग्ध स्थिति में बंदी की मौत
