➡️प्रशासनिक स्तर से तेज हुई बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां
➡️1200 मतदाताओं पर बनाया गया है एक मतदान केंद्र
समाचार विचार/बेगूसराय: जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है। जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी नामांकन से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक लिया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डीएम ने बैठक के दौरान की नामांकन की तैयारी की समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। इसके साथ ही नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है।

















One Response
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)