विद्यार्थी परिषद प्रतियोगी छात्र कार्य के राष्ट्रीय सह संयोजक बने पहसारा के विपुल
📍देहरादून में आयोजित विद्यार्थी परिषद के 71वें अधिवेशन में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार विचार/बेगूसराय/नावकोठी: नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के पहसारा बभनगामा निवासी पटना विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव विपुल कुमार को नए दायित्व की जिम्मेदारी दी गई है। विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 71 वां राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में आयोजित हुई थी। इसमें विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हुई। पटना विश्वविघालय छात्रसंघ के पूर्व महासचिव विपुल कुमार को विद्यार्थी परिषद् ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
विपुल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संगठन ने पूर्व में भी छात्रसंघ महासचिव चुनाव में जीत दर्ज करवाया और मैंने पुरी मेहनत व लगन से छात्रहित में कार्य किया। प्रदेश से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर संभव मदद् की। राष्ट्रीय सह संयोजक के दायित्व मिलने पर संगठन का आभार जताया और कहा कि हर प्रतियोगी छात्र- छात्राओं की आवाज बनकर विद्यार्थी परिषद् अवाज उठाएगी। नए दायित्व मिलने पर पटना विश्वविघालय छात्रसंघ के अध्यक्ष मैथली ने बधाई देते हुए कहा कि आप पूर्व की तरह छात्र -छात्राओं के सुख-दुख में हमेशा साथ निभाने का प्रयत्न करेंगे। पूर्व अध्यक्ष आनंद मोहन, पूर्व महासचिव सुधांशु झा, सिनेट सदस्य विक्की राय, छात्र नेता ऋषभ शान्डिल्य, रविकान्त, हिमांशु, मुकेश, ओम जय, गोविन्द, युवा भाजपा नेता मनीष कुमार, शिवम वत्स, रंजन मिश्रा, गौतम कुमार सहित अन्य ने राष्ट्रीय सह संयोजक की जिम्मेदारी मिलने पर विपुल कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।