लोकार्पण: सामाजिक जीवन के निष्पक्ष दृष्टिकोण से रूबरू करवाती है भावाभिव्यन्जनाएं

लोकार्पण
➡️डॉ. सच्चिदानंद पाठक द्वारा रचित भावाभिव्यन्जनाएं का समारोहपूर्वक हुआ विमोचन
➡️रघुनन्दनपुर के मंगल भवन में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां 

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के सुप्रसिद्ध लोकगायक व साहित्यकार डाॅ. सच्चिदानंद पाठक की काव्य पुस्तक “भावाभिव्यन्जनाएं” का लोकार्पण उनके निवास स्थल मंगल भवन, रघुनन्दनपुर में दर्जानाधिक साहित्यकारो की उपस्थिति में हुआ।  लोकार्पण समारोह के मुख्य उद्घाटनकर्ता डाॅ. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस पुस्तक के अध्ययन से धड़कन और बेचैनी को महसूस कर सकते हैं। वर्तमान समय में, जब मनुष्यता पर संकट है ऐसे वक्त में यह पुस्तक, आदमी को इंसानियत हेतु प्रेरित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जीवन का संपूर्ण विस्तार कवि की कविताओ मे महसूस होता है। उन्होंने श्री पाठक से संस्कृत शोध पत्र पर पुस्तक लिखने व प्रकाशित करने का अनुरोध किया।

लोकार्पण

पाठक जी की कविताओं में है परम्परा और प्रगति की प्राचीनता व आधुनिकता का सुखद मेल
लोकार्पण के अवसर पर समारोह के मूर्धण्य अतिथि द्वारिका राय “सुबोध”ने कहा कि यह पुस्तक धर्म , दर्शन, रीति – रिवाज, सामाजिक- जीवन के निष्पक्ष दृष्टिकोण से रूबरू करवाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशान्त भोला ने कहा कि पाठक जी और इनकी कविता मंच की अनिवार्यता है। इनकी कविताएं अभिधार्थ हैं, सीधे पाठको तक संप्रेषित हो जाती है । समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि पाठक जी की कविता में परम्परा और प्रगति की प्राचीनता व आधुनिकता का सुखद मेल है। समस्तीपुर से आए साहित्यकार नकी खान ने कवि की हास्य – व्यंग्य की रचनाएं, एक ओर जहां गुदगुदाती है,  वहीं दूसरी ओर सामाजिक कुरीतियो पर कड़ा प्रहार भी करती है।

लोकार्पण

रघुनन्दनपुर के मंगल भवन में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफिर ने किया जबकि संचालन प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र व राहुल शिवाय ने किया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। पंडित अनंत लाल झा ने मंगलाचरण पाठ किया। जबकि बालिका द्वय कल्याणी मिश्रा व नव्या मिश्रा ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी जबकि कवयित्री मिथलेश कुमारी ने जय जय भैरवी की प्रस्तुति दी। इस लोकार्पण अनुष्ठान में रमा मौसम, दुखित महतो, अरूण मालपुरी,डा एस एन झा, ललन लालित्य, शेखर सावंत, विद्या सागर ब्रह्मचारी, तृप्ति नारायण झा,अविनाश बंधु, प्रवीण प्रियदर्शी, रंजू ज्योति, सुनीता झा, संजीव फिरोज, मनीष कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह, सौरभ वाचस्पति, संतोष कुमार मिश्र, कुलानन्द पाठक, ताराकांत पाठक, चिन्मय आनंद, वागीश आनंद, हरिकान्त चौधरी, धनंजय चौधरी, ब्रजकिशोर चौधरी, नमिता पाठक समेत काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह के उपरांत कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ।
Begusarai Locals
📍सुविधा: अब ब्रेन की स्पेशल जांच के लिए नहीं करना होगा बड़े शहरों का रुख
📍गिरिराज सिंह बोले; दुर्दांत अपराधी था दुलारचंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!