📍गांधी स्टेडियम में हो रहा है अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक खेल प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन
📍जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन से बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के आठवें दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रमंडल की टीम अच्छा खेल रही है। आज के समय में क्रिकेट की लोकप्रियता और भी बढ़ गयी है। खिलाड़ी को अपने पसंदीदा खेल को हार- जीत की भावना से परे होकर खेलना चाहिए और उससे सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

पहले मैच में सारण के हाथों पराजित हुई मुंगेर की टीम
आज के पहले रोमांचक मैच में सारण ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सारण प्रमंडल की टीम निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बनायीं। सारण की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयुष पटेल ने 44 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाये वहीं प्रिंस कुमार ने 22 बॉल में मात्र 18 रन बनाया। गेंदबाजी में मुंगेर का साधारण प्रदर्शन रहा। मुंगेर की ओर से आर्यन दीनदयाल केसरी ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया वहीं आदित्य ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 14.5 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुंगेर की ओर से कप्तान ऋषि सिंह ने सर्वाधिक 37 बॉल में 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाया वहीं दिव्यांशु शर्मा ने 24 बॉल में 18 रन बनाया। सारण की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षित ने 2.5 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं रेहान रजा ने 1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिया। सारण ने मुंगेर को 35 रनों से हराया। सारण के आयुष पटेल को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
दूसरे मैच में पूर्णिया ने कोशी को 7 विकेट से किया पराजित
आज के दूसरे रोमांचक मैच में कोशी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोशी की टीम 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी। कोशी की ओर से सईद अहबाब ने सर्वाधिक 21 रन 21 बॉल में बनाया वहीं सईद रोबाब ने 15 बॉल में 13 रन बनाया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज उपाध्याय ने 3.3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं अनुराग आरजू ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु यादव के 18 गेंदों में 18 रन और दिव्यांशु रॉय के नाबाद 13 बॉल में 12 रनों के मदद से मैच को 8 वें ओवर में 7 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजी में कोशी की ओर से आशीष चन्द्र ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया वहीं सइद अहबाब ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। पूर्णिया के राज उपाध्याय को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।

सफल आयोजन में सराहनीय रही इनलोगों की भूमिका
क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, चिरंजीवी ठाकुर, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे। स्कोरर की भूमिका शिक्षक राहुल कुमार और अभय शंकर आर्या ने बखूबी निभाया। वहीं उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका में शिक्षक सुमित कुमार उपस्थित थे।
Begusarai Locals
📍बेगूसराय में लूट का विरोध करने पर किसान को मारी गोली
📍वक्ताओं ने कहा: शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का पर्याय है कलारिपयट्टू खेल













