राष्ट्रीय कलरिपयट्टू लीग के दौरान तिरुवनंतपुरम में बिहार के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

कलरिपयट्टू
➡️प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट कलरिपयट्टू को सरकार ने प्रदान की है मान्यता
➡️शीर्ष तीन विजेताओं को दिए जाएंगे नकद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र व पदक 
समाचार विचार/बेगूसराय: प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट कलरिपयट्टू को राष्ट्रीय पहचान देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कलरिपयट्टू लीग 2026 का आयोजन 17–18 जनवरी 2026 को SAI LNCPE, तिरुवनंतपुरम में किया जा रहा है। लीग का संचालन (IKF) द्वारा किया जा रहा है, जिसे स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है। इस प्रतिष्ठित लीग में बिहार से 4 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमें लॉन्ग स्टाफ फाइट (बालक) वर्ग में रेहान अंसारी, आदर्श राज, लॉन्ग स्टाफ फाइट / चुवाडुक्कल (बालिका) वर्ग में वंदना कुमारी, अंजली कुमारी शामिल हैं। जबकि बालक वर्ग के कोच संजीत कुमार और बालिका वर्ग की कोच सुभूल कुमारी है। अंडर-18 वर्ग की इस लीग में कुल 8 स्पर्धाएँ होंगी। शीर्ष तीन विजेताओं को SAI द्वारा नकद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र व पदक दिए जाएंगे।

कलरिपयट्टू

केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री करेंगे लीग का उदघाटन
लीग का उद्घाटन 17 जनवरी को केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य वर्मा एवं सचिव श्याम सहनी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। कलारिपयट्टू एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष मंजेश कुमार ने बताया कि राज्य के बच्चे बच्चियों के लिए ये सुनहरा मौका है। वहीं एसोसिएशन ऑफ बेगूसराय के जिला सचिव शिवम कुमार एवं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का 3 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक बेगूसराय के पसपरा गांव वार्ड नंबर 17  में कलारिपयट्टू का प्रशिक्षण कैंप चल रहा है।

 

Begusarai News
📍जरूरी है सावधानी: मौत की वजह बन रही है बोरसी, अंगीठी और अलाव
📍बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर लगेगा डिजिटल नंबर, दलाली सिस्टम होगी खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!