➡️शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय भारद्वाज गुरुकुल ने धूमधाम के साथ मनाया अपना बीसवां स्थापना दिवस
➡️क्लासरूम और कॉरिडोर को अपने आर्ट एंड क्राफ्ट से सुसज्जित कर दिखाई अपनी विलक्षण प्रतिभा
समाचार विचार/बेगूसराय: शहर के पन्हास में स्थित नामचीन विद्यालय भारद्वाज गुरुकुल न केवल बेगूसराय बल्कि सूबे बिहार में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्य करने के लिए विख्यात है। राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित इस विद्यालय ने अपने बीसवें स्थापना दिवस के स्मरणीय अवसर पर दो हजार अमरूद के पौधों का निःशुल्क वितरण कर एक बार फिर मिसाल कायम किया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय प्रबंधन की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के द्वारा विद्यालय के समीप स्टेट हाईवे पर आम राहगीरों के बीच में 1700 पौधों का वितरण किया गया और शेष 300 पौधा गैर आवासीय बच्चों को दिया गया। इस दौरान इस अनुकरणीय और अतुलनीय पहल को देखकर राहगीरों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई और उन्होंने बच्चों को इस प्रयास के लिए जी भर के आशीर्वाद दिया।
आजीवन सहचर रहते हैं बचपन में सीखे गए मूल्य
विद्यालय के निदेशक, शिक्षाविद और चर्चित पर्यावरणविद शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय परिवार का अब प्रयास है कि विद्यालय परिसर के बाहर हरियाली फैलाई जाए क्योंकि विद्यालय परिसर में अब और पौधों के लिए स्थल नहीं है। उन्होंने बताया कि पौधों का वितरण बच्चों के हाथ से स्टेट हाईवे पर इसलिए करवाया गया क्योंकि बचपन में सीखे गए मूल्य आजीवन रह जाते हैं।
क्लासरूम और कॉरिडोर को अपने आर्ट एंड क्राफ्ट से सुसज्जित कर दिखाई अपनी विलक्षण प्रतिभा
स्थापना दिवस को विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के जन्मदिन के रूप में मनाया। बच्चों ने अपने अपने क्लासरूम और कॉरिडोर को अपने आर्ट एंड क्राफ्ट से सजाकर पर्यावरण संदेश का भी संदेश दिया। इनके काम को सराहने के लिए राजेश कुमार, मुकेश कुमार प्रियदर्शी, नवल किशोर झा, प्रोफेसर गौतम कुमार, जवाहर लाल भारद्वाज समेत दर्जनों शिक्षक एवं प्राचार्य शिव प्रकाश भारद्वाज थे। सिद्धांत भारद्वाज एवं संभ्रांत भारद्वाज ने कार्यक्रम के संयोजक की बखूबी भूमिका निभाई।
Begusarai Locals
🎯जाम की समस्या से निपटने के लिए देखिए समाचार विचार की खास पड़ताल
🎯बेगूसराय में हथियार लहराकर डांस करने वाले युवक को पुलिस कर रही है तलाश
🎯तेघड़ा में बरामद शव की सत्यम के रूप में हुई पहचान
