बोले विधायक: जनता जनार्दन का आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी ताकत है

विधायक
➡️बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने लगभग 41 लाख की राशि की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शुभारंभ 
➡️ग्रामीणों ने विकास के प्रति प्रतिबद्ध विधायक का जताया आभार
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में विकास की निरंतर कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक कुंदन कुमार ने तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शुभ उद्घाटन एवं एक नाट्यकला मंच का शिलान्यास किया। योजना एवं विकास विभाग के मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में लगभग 26 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं लगभग 14.93 लाख की लागत राशि से शिलान्यास कार्य किए गए।
गौतम धाम मंदिर परिसर में नाट्य कला मंच का भी हुआ शिलान्यास 
बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत नीमा पंचायत में बालो शाह खेत से सिरसिया ढाला तक पीसीसी निर्माण कार्य, राशि – ₹ 8,78,300/-, बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत जीनेदपुर वार्ड संख्या-05 में मनोज सिंह के घर से चांदपुरा सड़क तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि – ₹8,06,300/-, बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा पंचायत वार्ड संख्या-14 में संतोष राम के घर से अमित झा के घर तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य राशि-₹9,25,500/- का उद्घाटन किया गया। वहीं विधायक ने बेगूसराय प्रखंड के खम्हार पंचायत स्थित गौतम धाम मंदिर परिसर में नाट्य कला मंच का निर्माण कार्य राशि – ₹14,93,000/- से शिलान्यास किया।

विधायक

अब पक्की सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय प्रखंड के खम्हार पंचायत स्थित गौतम धाम मंदिर परिसर बेगूसराय के पर्यटन के दृष्टिकोण से अपने आप में अनूठा मंदिर है। यहां के ग्रामीणों के बहुप्रतीक्षित मांग एवं गौतम धाम मंदिर परिसर को भव्यता और श्रद्धालुओं के लिए सुविधायुक्त बनाने हेतु नाट्य कला मंच का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं को सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा। साथ ही आज तीन सड़कों का लोकार्पण किया, जिसके निर्माण से ग्रामीणों को बरसात और कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन सुगम होगा। वर्षों से खराब रास्ते के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती थी, ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और आपात स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पक्की सड़क बनने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत हैं विधायक कुंदन कुमार
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय के प्रत्येक गांव और हर मोहल्ले का विकास हमारी प्राथमिकता है। जनता ने जो विश्वास दिया है, उसका मान रखते हुए मैं क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत हूँ। आने वाले दिनों में और भी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा ताकि बेगूसराय विधानसभा विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके और आमजनो की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति हो सके। विधायक ने कहा कि यह विकास कार्य एन०डी०ए० सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का परिणाम है, जिसके तहत गाँव-गाँव में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी ताकत है। जब तक जनता का विश्वास मेरे साथ है, तब तक बेगूसराय में विकास की रफ्तार थमने नहीं दूँगा।
ग्रामीणों ने विकास के प्रति प्रतिबद्ध विधायक का जताया आभार
ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इन सड़क का निर्माण हम ग्रामीणों के लिए बहुत मायने रखता है। पहले बरसात के दिनों में इस रास्ते से गुजरना कठिन हो जाता था, अब पक्की सड़क बनने से बच्चों के स्कूल जाने से लेकर आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुँचने में भी सुविधा होगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज जी, कैलाश जी, राम बाबू जी, राम मिलन सिंह जी, आनंद राज जी, प्रभाकर जी, विपिन जी, कैलाश जी, नवीन जी, चंदन जी, गुड्डू जी, रविकांत जी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Begusarai Locals

➡️निगरानी के हत्थे चढ़ा बेगूसराय का जिला सहकारिता पदाधिकारी

➡️Moments of Pride: Vidhigya Shree Crowned Miss Teen Bihar 2025

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!