➡️भदास दक्षिणी पंचायत के त्रिभुवन टोला में जन सुराज पार्टी के द्वारा हुआ बिहार बदलाव सभा का आयोजन
➡️मौजूद लोगों को बताया गया जन सुराज पार्टी के बिहार बदलाव का रोडमैप
समाचार विचार/खगड़िया: खगड़िया विधानसभा अंतर्गत भदास दक्षिणी पंचायत के त्रिभुवन टोला में गुरुवार को जन सुराज पार्टी के द्वारा बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व खगड़िया के शिक्षक नेता एवं खगड़िया विधानसभा के संभावित प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने किया। बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जब तक लोग नहीं सुधरेंगे तब तक उनकी दुर्दशा नहीं सुधरेगी। लोग जब तक दारू, पैसा, जाति, धर्म, क्षेत्र और पार्टी आदि पर वोट देते रहेंगे तब तक उनकी स्थिति सुधरने वाली नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के 94 लाख गरीब युवाओं को दो ₹200000 देने के वादा किया गया था जिससे सरकार अब मुकर गई है। इसी सरकार ने बिहार के 50 लाख गरीब बेघर परिवार को तीन-तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराने का वादा भी किया था, लेकिन इनका यह वादा भी एक जुमला निकला।
मौजूद लोगों को बताया गया जन सुराज पार्टी के बिहार बदलाव का रोडमैप
श्री सिंह ने आगे कहा कि आज पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में जैसी ही जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी, वैसे ही 5 काम पहली ही कैबिनेट से पास होगा, जिसमें बिहार के युवाओं को बिहार में ही 10 से 15 हजार के रोजगार की व्यवस्था होगी, 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला एवं पुरुष को प्रतिमाह 2 हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा। महिलाओं को व्यवसाय करने के 4% ब्याज पर पैसा उपलब्ध कराया जाएगा एवं 15 साल तक के हर बच्चों को मुफ्त में बेहतर शिक्षा दी जाएगी और नकदी फसल की खेती करने वाले किसानों के लिए मजदूरों की मुफ्त व्यवस्था करवाई जाएगी।
इनलोगों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन
कार्यक्रम में आलोक कुमार, माखन कुमार, अमित गौरव, ऋषि शर्मा, देवेंद्र मुखिया, सूर्य नारायण शर्मा, हर्षवर्धन राठौर, उमेश ठाकुर, बलराम साह, मनीष पंडित, नरेश सदा, निरंजन शर्मा, रंजीत रजक, उपेंद्र रजक, मनीष शर्मा, संजीत, राकेश, प्रिंस, दीपक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
🎯पत्नी छोड़कर भागी तो पति ने कुएं में कूदकर दी जान
