➡️आरसीएस कॉलेज मंझौल और श्रीकृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय को मिली स्नातकोत्तर की पढ़ाई की स्वीकृति
➡️एनएसयूआई जीडी कॉलेज के अध्यक्ष श्यामसुंदर ने इस निर्णय को बताया संगठन की जीत
समाचार विचार/बेगूसराय: छात्र संगठन एनएसयूआई के जीडी कॉलेज अध्यक्ष श्यामसुंदर कुमार ने अन्य छात्र संगठनों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दलाली चमकाने में माहिर कुछ लोग बेवजह क्रेडिट क्रेडिट का खेल कर रहे हैं। विदित हो कि आरसीएस कॉलेज मंझौल और श्रीकृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की स्वीकृति मिल गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास जबकि आरसीएस कॉलेज मंझौल में राजनीति विज्ञान, हिंदी और अर्थशास्त्र विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के जीडी कॉलेज के अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने इस निर्णय को संगठन के संघर्षों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई बेगूसराय ने लगातार इसको लेकर संघर्ष की है। एनएसयूआई ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दलाली चमकाने के लिए कुछ छात्र संगठन कर रहे हैं क्रेडिट का खेल
श्याम सुंदर ने बताया कि बेगूसराय के बच्चों के लिए हमलोगों की ये माँग बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक लगातार आंदोलन किया गया। आज उसी का परिणाम है कि इन दोनों कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की शुरुआत एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुई है। श्याम सुंदर ने कहा कि कुछ संगठन अपनी दलाली चमकाने के लिए क्रेडिट क्रेडिट खेल रहे हैं लेकिन एनएसयूआई के द्वारा धरातल पर की गई मेहनत का परिणाम आज बेगूसराय के छात्र छात्राओं को मिला है।कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित कुमार और गोलू कुमार, बब्लू कुमार, प्रिंस कुमार, सौरव कुमार, पूजा कुमारी, पूर्णिमा मंडल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह केवल शुरुआत है। विद्यार्थी के लिए हमलोगों का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
Begusarai Locals
🎯मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना: गुरु शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर
🎯बेगूसराय में कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत
