➡️लक्जरियस वाहनों पर लादकर नेपाल से बेगूसराय ला रहे थे गांजा की बड़ी खेप
➡️गांजा स्मगलरों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर खोदावंदपुर पुलिस एवं बेगूसराय पुलिस की DIO की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 171 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके अलावा, तस्करों के पास से दो चार चक्का वाहन भी जब्त किया गया है।
लक्जरियस वाहनों पर लादकर नेपाल से बेगूसराय ला रहे थे गांजा की बड़ी खेप
प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसडीपीओ नवीन कुमार ने बताया कि जब्त गांजा स्वीफ्ट और मराजो जैसी लक्जरियस गाड़ियों में लादकर नेपाल से लाया जा रहा था और बेगूसराय में ही सप्लाई की योजना थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से दौलतपुर मोकर्री चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उनमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गांजा स्मगलरों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार स्मगलरों में मटिहानी थाना क्षेत्र के छीतनौर निवासी प्रमोद यादव, खोरमपुर निवासी मुख्य सरगना मनीष कुमार, राकेश कुमार, पूनम देवी और बादल कुमार शामिल है। तस्करों के पास से 17,200 रुपए नकद, चार छोटा मोबाइल और एक बड़ा मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार और अन्य पुलिसकर्मी की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।
Begusarai Locals
🎯जाम की समस्या से निपटने के लिए देखिए समाचार विचार की खास पड़ताल
🎯बेगूसराय में हथियार लहराकर डांस करने वाले युवक को पुलिस कर रही है तलाश
🎯तेघड़ा में बरामद शव की सत्यम के रूप में हुई पहचान
