➡️जीरो माइल, मटिहानी, साहेबपुरकमाल और बेगूसराय में करेंगे जनसभा
➡️राजद नेताओं ने किया व्यापक जनसमर्थन मिलने का दावा
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 17 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचेंगे। इसको लेकर जिले में राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने सोमवार को बेगूसराय के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यह यात्रा बिहार की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दिशा बदलने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। सांसद ने पत्रकारों को बताया कि तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत 17 सितंबर को राजेंद्र सेतु पुल के पास किया जाएगा। इस दौरान जिले भर के हजारों राजद कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय नेता का हार्दिक अभिनंदन करेंगे। गौरतलब हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा को लेकर सूबे के हर इलाके का भ्रमण कर डबल इंजन सरकार पर हमलावर हैं। बेगूसराय आगमन के पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह की मौजूदगी से यह कयास लगाया जा रहा है कि राजद का दामन थामने के बाद वे तेजस्वी की जनसभा में भारी भीड़ जुटाकर तेजस्वी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, महागठबंधन में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से बोगो सिंह को लेकर अंतर्कलह परवान पर है लेकिन आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह से उन्हें तरजीह दी गई है, उससे यह लग रहा है कि बोगो सिंह मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट के प्रति आश्वस्त हैं।
जीरो माइल, मटिहानी, साहेबपुरकमाल और बेगूसराय में करेंगे जनसभा
राजेंद्र सेतु पुल पर पहुंचने के बाद जीरो माइल, मटिहानी, साहेबपुरकमाल और बेगूसराय में जनसभाओं का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे सीआईएफ मैदान और कंकौल स्कूल के मैदान में बड़ी सभाएँ होंगी। इसी दौरान जेपी आंदोलन के दौरान शहीद हुए नित्यानंद शाह की प्रतिमा का अनावरण और लाल चौक का उद्घाटन भी तेजस्वी यादव करेंगे। बेगूसराय में रात्रि विश्राम के बाद 18 सितंबर को मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ आमसभा होगी। इसके बाद वे साहेबपुरकमाल में सभा को संबोधित कर खगड़िया की ओर प्रस्थान करेंगे।
राजद नेताओं ने किया व्यापक जनसमर्थन मिलने का दावा
सांसद अभय कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान है। पेपर लीक, बेरोजगारी और महंगाई ने छात्रों और युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। लड़कियों और छात्रों पर लाठियाँ बरसाई जा रही हैं, जिसे जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर तेजस्वी यादव 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और किसानों को मजबूत बनाने जैसी योजनाएँ लागू करेंगे। सांसद ने दावा किया कि राजद सरकार के दौरान नल-जल योजना, गली-गली पक्की सड़क और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएँ शुरू की गई थीं, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार जनता को केवल जंगलराज” का डर दिखाकर गुमराह कर रही है। बिहार अधिकार यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी जोश है और नेताओं का दावा है कि इस यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिलेगा। मौके पर जिला अध्यक्ष मोहित यादव मटिहानी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, रामसखा महतो सहित अन्य मौजूद थे।
Begusarai Locals
➡️गिरिराज सिंह ने फिर लालू परिवार पर किया तीखा प्रहार
➡️गिरिराज के बयान से बढ़ा सियासी तापमान: भाजपा को वोट नहीं देते हैं देश के मुसलमान
