➡️29 जुलाई को जिला स्तर पर होगा व्यापक आंदोलन

➡️वक्ताओं ने बेगूसराय सांसद पर जमकर निकाली भड़ास
समाचार विचार/बखरी: बखरी अनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे “घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन का तीसरा और अंतिम दिन रहा। अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।सभा को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारी का भ्रष्ट आचरण न सिर्फ जनता के लिए, बल्कि ईमानदार अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी का गैरकानूनी आचरण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान नेता संतोष ईश्वर ने कहा यह लड़ाई भ्रष्टाचार और पुलिस-अपराधी गठजोड़ के खिलाफ है। सभा में पहुंचे एआईएसएफ के राज्य सचिव अमीन हमजा ने नई शिक्षा नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की कमर तोड़ने के लिए स्नातक कोर्स को तीन साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है।
कार्रवाई: महिला की शिकायत पर आरपीएफ बेगूसराय ने सात चोरों को दबोचा
वक्ताओं ने बेगूसराय सांसद पर जमकर निकाली भड़ास
युथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा और जिला अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी की पाइपलाइन हटाने की साजिश केंद्र सरकार द्वारा रची जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है।राष्ट्रीय परिषद सदस्य अभिनव कुमार अकेला ने मटिहानी के साम्हो पुल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह पुल बेगूसराय की जनता से छीन लिया है। सभा को कांग्रेस नेता केदार केशरी, राम चरित्र सिंह,कैशल किशोर, सुरेश पासवान, सीपीआई अंचल मंत्री शिव सहनी, जितेंद्र जीतू, सुरेश सहनी, विजय मुखिया आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एक सुर में बखरी डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी की और आगामी 29 जुलाई को जिला स्तर पर एक व्यापक विरोध कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
बेगूसराय में चचेरे भाइयों ने शूटर से कराई थी भाई की हत्या
