“प्रशंसनीय पहल: सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया पेयजल स्टॉल”
➡️ट्रैफिक चौक और नगरपालिका चौक पर शुद्ध पेयजल से लाभान्वित हो रहे हैं महिला पुरुष श्रद्धालु
➡️बेगूसराय में सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और मोहब्बत की खूबसूरती बिखेरने में सफल रही है पैगाम-ए-अमन
समाचार विचार/बेगूसराय: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की चर्चित सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर शुद्ध पेय जल का स्टॉल लगाकर नेक पहल की है। मेला घूमने आए महिला, पुरुष और बच्चों की प्यास बुझाने के लिए संस्था के द्वारा किए गए इस पहल की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। पूजा पांडालों में पूजा करने आए श्रद्धालुओं और मेला घूमने आए लोगों को पेयजल स्टॉल के निकट पंक्तिबद्ध कतार देखकर स्थानीय लोगों ने पैगाम-ए-अमन को साधुवाद दिया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से मेला घूमने आए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने की इस नेक पहल की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगी।
ट्रैफिक चौक और नगर निगम चौक में की गई है शुद्ध पेय जल की व्यवस्था
सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और मोहब्बत की खूबसूरती बिखेरने वाली सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने इस साल भी सामाजिक सरोकार के अपने अभियान को गति देते हुए शहर के ट्रैफिक चौक और नगर निगम चौक में शुद्ध पेय जल का स्टॉल लगाया है। संस्था के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि प्यासे के लिए सहज उपलब्ध जल देवद्रव्य से कम नहीं होता है। मेला घूमने के लिए आए श्रद्धालुओं को अगर हमारे संगठन की इस कोशिश से तृप्ति मिलती है, तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन जन सरोकार से जुड़ी हुई है, जो वर्ष भर जिले के विभिन्न इलाकों में इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर जनसेवा को अपनी जिम्मेवारी समझती है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए आदिशक्ति मां भगवती के इस अनुष्ठान के अवसर पर आयोजित दुर्गा मेला के दौरान सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए सामाजिक एकता का परिचय दें। संस्था और जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मो. अध्यक्ष ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण रखकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रत्येक सदस्य बधाई के पात्र हैं।
पेय जल स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर ये गणमान्य लोग थे मौजूद
शहर के विभिन्न चिन्हित जगहों पर शुद्ध पेय जल स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष मो. अहसन, पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, अरुण कुमार, मदन प्रसाद सिंह, मो. अहमद, बुशरा नजीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
➡️बेगूसराय में SIR की फाइनल लिस्ट जारी; 1,15,692 वोटर घटे: जिले में 11 लाख 30 हजार 640 पुरुष, 9 लाख 98 हजार 773 महिला मतदाता
➡️Grand Ceremony: Nidhi Raj Becomes Miss Bihar in I-Glam Dress Segment
