➡️रंगकर्म से जुड़े दर्जनों बेहतरीन कलाकार अपनी उपस्थिति से महोत्सव को बनाएंगे यादगार
➡️पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी करा रही है आयोजन
समाचार विचार/बीहट/बेगूसराय: पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के द्वारा आयोजित व आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 2 फरवरी से किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंदन कुमार ने बताया है कि पहली बार बीहट में भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय के पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय बीहट के परिसर में आयोजित इस महोत्सव में रंगकर्म से जुड़े दर्जनों बेहतरीन कलाकार अपनी उपस्थिति से महोत्सव को यादगार बनाएंगे।
गंगा स्नान, पश्मीना और ताग-पाट का होगा मंचन
एसोसिएशन के सचिव गणेश कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित तीन दिवसीय नाटक महोत्सव के प्रथम दिन आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की प्रस्तुति भिखारी ठाकुर कृत व गणेश कुमार द्वारा निर्देशित नाटक गंगा स्नान की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं दूसरे दिन 3 फरवरी को आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय द्वारा पश्मीना नाटक डॉ अमित रोशन के निर्देशन में किया जाएगा। इसके अलावा 3 फरवरी को ही इंडिया रंगमंडल पटना द्वारा ताग- पाट की प्रस्तुति उदय कुमार सिंह के निर्देशन में की जाएगी। जबकि नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन 4 फरवरी को कलामंच नाट्य विभाग पूर्णिया द्वारा विश्वजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पंचलाइट और रिवाइवल, बेगूसराय द्वारा कुमार अभिजीत के निर्देशन में विपद ढोलकिया की प्रस्तुति की जाएगी।














