नववर्ष की बधाई देते हुए बोले ज्योतिष मिश्रा: सांसद बनने के बाद भी कायम है राजेश वर्मा की सादगी

➡️खगड़िया नगर परिषद के सर्वांगीण विकास को लेकर नगर सभापति प्रतिनिधि ने सांसद राजेश वर्मा से की विस्तृत एवं अहम मुलाकात
➡️सांसद राजेश वर्मा ने की नगर परिषद की सक्रिय भूमिका की सराहना
समाचार विचार/खगड़िया: खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और बड़ी पहल सामने आई है। नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने नववर्ष की बधाई देने के क्रम में खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा से विस्तृत एवं सार्थक मुलाकात की। इस मुलाकात को नगर परिषद खगड़िया के वर्तमान और भविष्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के दौरान नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी कई ज्वलंत और लंबे समय से लंबित समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। इसमें नगर की मुख्य एवं आंतरिक सड़कों की मरम्मत व निर्माण, नाला एवं जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करना, बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव की स्थायी समस्या का समाधान, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत एवं नई लाइटों की स्थापना, व्यवसायिक क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अतिक्रमण की समस्या, नगर सौंदर्यीकरण, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों के विकास जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्मार्ट शहरी सुविधाओं को और अधिक गति देने पर भी हुई विस्तृत चर्चा
ज्योतिष मिश्रा ने सांसद को सर्वप्रथम नववर्ष की बधाई दी और यह भी अवगत कराया कि नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद लगातार जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर के तेजी से विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, अतिरिक्त फंड और विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है। नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्ट्रीट लाइट योजना और स्मार्ट शहरी सुविधाओं को और अधिक गति देने पर भी चर्चा की गई।

नववर्ष

सांसद राजेश वर्मा ने की नगर परिषद की सक्रिय भूमिका की सराहना
सांसद राजेश वर्मा ने नगर परिषद की सक्रिय भूमिका और जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि खगड़िया नगर के विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को वे पूरी गंभीरता से संबंधित मंत्रालयों और विभागों के समक्ष रखेंगे। साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ खगड़िया नगरवासियों तक पहुंचे, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे। सांसद ने यह भी कहा कि नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों के बीच ऐसा समन्वय ही विकास की रफ्तार को तेज करता है।
इस मुलाकात के बाद नगरवासियों में जगी नई उम्मीद
इस मुलाकात के बाद नगरवासियों में भी नई उम्मीद जगी है। लोगों का मानना है कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि और सांसद मिलकर नगर के हित में काम करते हैं, तो विकास कार्यों में पारदर्शिता, गति और गुणवत्ता स्वतः बढ़ती है। यह बैठक खगड़िया नगर परिषद के लिए एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में बुनियादी सुविधाओं में सुधार, शहर की सूरत बदलने और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Begusarai Locals
📍राजनीतिक द्वेष या प्रशासनिक चूक: एफआईआर में नाम जोड़ने को लेकर खगड़िया में मचा बवाल
📍पटना में नीट छात्रा की मौत से बेगूसराय में गुस्सा

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!