📍12 से 14 दिसंबर 2025 तक हैदराबाद, तेलांगना के बालायोगी इंडोर स्टेडियम में हुई थी प्रतियोगिता
📍ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने लिया था भाग
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी ने अंडर 73 किग्रा. भार वर्ग में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश, सीआरपीएफ तथा राजस्थान के खिलाडियों को हराते हुए कांस्य पदक हासिल कर बिहार को गौरवान्वित किया है। बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियेगिता में जिले की बेटी श्रेया रानी ने अंडर 73 किग्रा. भार वर्ग में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश, सीआरपीएफ तथा राजस्थान के खिलाडियों को हराते हुए कांस्य पदक हासिल कर बिहार को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि श्रेया रानी शर्मा बेगूसराय जिले के उलाव की रहने वाली है। राजेश शर्मा व स्व. रूबी देवी की छोटी सुपुत्री श्रेया बचपन से ही कोच नन्दु कुमार के मार्गदर्शन में कल्याण केन्द्र, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में अभ्यास करती हुई कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है। साथ ही वह भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी है, जिसने वर्ल्ड ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत को पदक दिलवाई है। वर्ष 2023 में गोवा में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में भी वह रजत पदक जीत चुकी है।

जिले के खेलप्रेमियों ने श्रेया को दी बधाई
गौरतलब है कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की ओर से बालक वर्ग के क्यूरोगी टीम मैनेजर सोनाली कुमारी के नेतृत्व में बेगूसराय की दो बालिका व दो बालक सहित कुल चार खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। इस उपलब्धि पर बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार, कल्याण केन्द्र बेगूसराय के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, रिफाइनरी कर्मी सह ताइक्वांडो खिलाड़ी राजवंशी कुमार, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, पवन कुमार, श्याम किशोर, नीरज कुमार, चौधरी जिशान समेत जिले के खेलप्रेमियो ने बधाई एवं शुभकामना दी है।
Begusarai Locals
📍एक साल से टॉयलेट की टंकी में छुपा था गबन का आरोपी
📍सदस्यता अभियान के दौरान: बेगूसराय में सैंकड़ों लोगों ने ली जदयू की प्राथमिक सदस्यता















