➡️बेगूसराय को फिर से मिली राज्य स्तरीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी
➡️जिला प्रशासन ने किए हैं आवासन, खानपान, सुरक्षा और अभ्यास के पुख्ता इंतजामात

समाचार विचार/बेगूसराय: यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय में कल से राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी बालक एवं बालिका अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन बेगूसराय में 4 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें भाग लेने के लिए पूरे बिहार की बालक और बालिका वर्ग की टीम यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय पहुंच चुकी है।
जिला प्रशासन ने किए हैं आवासन, खानपान, सुरक्षा और अभ्यास के पुख्ता इंतजामात
शारीरिक उपाधीक्षक श्याम सहनी ने बताया कि इस आयोजन के लिए हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं। बालिका वर्ग की 12 टीमें और बालक वर्ग की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी की शानदार तैयारी की जा रही है। खिलाड़ियों के आवासन, खानपान, सुरक्षा और अभ्यास आदि की शानदार व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। बेगूसराय को मिली इस मेजबानी के लिए उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों से मैच देखने आने के लिए अपील की है।
















