➡️तेघड़ा के गौरा धनकौल चौर क्षेत्र में नहर पुनर्निर्माण की संभावना की हुई तलाश

➡️एमएलसी राजीव कुमार ने विभाग को दिया था पुनर्निर्माण का प्रस्ताव
समाचार विचार/तेघड़ा/बेगूसराय: एमएलसी राजीव कुमार के प्रस्ताव पर अधिकारियों ने नहर पुनर्निर्माण की संभावना का आकलन करने के लिए बुधवार को तेघड़ा भगवानपुर प्रखंड सीमा क्षेत्र अवस्थित गौरा, पाली, दामोदरपुर चौर क्षेत्र में वर्षों पुरानी नहर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा में सुधार करना है, एवं बरसात के समय जल जमाव की स्थिति से निजात दिलाना जिससे किसान लाभान्वित होगा। अधिकारियों ने नहर पुनर्निर्माण मार्ग, सिंचाई की आवश्यकता और नहर निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान, अभियंताओं ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी राय जानी।
एमएलसी राजीव कुमार ने विभाग को दिया था पुनर्निर्माण का प्रस्ताव
नहर निर्माण से गौरा दामोदरपुर चौर में सिंचाई की सुविधा में सुधार एवं बरसात के समय जल निकासी होने की उम्मीद है, जिससे किसानों की उपज में वृद्धि हो सकती है और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सकता है। यह दौरा नहर पुनर्निर्माण की संभावना पर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। किसानों को अधिकारियों द्वारा आगे की कार्यवाही का इंतजार है। टीम के साथ मौजूद विधानसभा प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्रा उर्फ गोरेलाल एवं राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कामदेव यादव ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए एमएलसी राजीव कुमार के द्वारा नहर पुनर्निर्माण की प्रस्ताव को जल संसाधन विभाग को दिया गया था। जिसको लेकर विभागीय अभियंताओं द्वारा गौरा,तेयाय, पाली, दामोदरपुर धनकौल चौर में पूर्व से बने सरकारी नहर का स्थल का निरीक्षण किया गया।
🎯बेगूसराय में चचेरे भाइयों ने शूटर से कराई थी भाई की हत्या
🎯कार्रवाई: महिला की शिकायत पर आरपीएफ बेगूसराय ने सात चोरों को दबोचा
