➡️ताइक्वांडो में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शन के मुरीद हुए निर्णायक मंडल
➡️प्रशस्ति पत्र, ईनाम की राशि और प्रतीक चिह्न देकर किया गया सम्मानित
समाचार विचार/पटना/बेगूसराय: खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2025 आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में जिले के दस ताइक्वांडो खिलाडियों को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मानित सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार के द्वारा प्रशस्ति पत्र, ईनाम की राशि एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस खबर की जानकारी मिलते ही जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने सम्मानित किए गए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।
प्रशस्ति पत्र, ईनाम की राशि और प्रतीक चिह्न देकर किया गया सम्मानित
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि खिलाड़ी के रुप मे सम्मानित पाने वालो में बीएमपी-8 की निवासी आस्था कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, सिमहा जिल्पल्ला पुनर्वास के आलोक कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, सलेमपुर टीटु, तेघड़ा के सोनू कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, आनंद बिहार, नागदह के राज कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि साठ हज़ार, गुरुदासपुर टोला, बीहट के उदित कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की साठ हज़ार, सिमहा जिल्पल्ला पुनर्वास के प्रिंस कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि पचास हज़ार, वार्ड नंबर- 5, फुलवड़िया, बरौनी की राजनंदनी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार, वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी की राखी कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार, वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी के पीयूष कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार, वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी के कुश सिंह को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि तीस हजार प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद हर्षित खिलाड़ियों ने अपने माता पिता, कोच और शुभचिंतकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि इस सम्मान ने उनका हौसला बढ़ाया है और वे पूरी निष्ठा व समर्पण की भावना से इस खेल विधा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे। इन खिलाड़ियों को मिले इस राज्य स्तरीय सम्मान से न केवल उनके परिजनों बल्कि पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को दी बधाई
सभी खिलाडियों ने विगत वर्ष मध्य प्रदेश के विदिशा व दिवास में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता तथा 7वीं राष्ट्रीय कैडेट प्रतियोगिता में पदक जीतने के उपलक्ष्य मे सम्मानित किया गया। इस विशेष उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह, नीरज कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। खेलप्रेमियों ने इस सम्मान को बेगूसराय जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों को समुचित प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान किए जाएं, तो ये अंतरराष्ट्रीय फलक पर बेगूसराय को स्थापित करने का माद्दा रखते हैं।
Begusarai Locals
➡️फ्लैग मार्च: साहेबपुरकमाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
➡️मंडल कारा बेगूसराय में संदिग्ध स्थिति में बंदी की मौत
