➡️स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
➡️दहशत में हैं भगवानपुर प्रखंड के काजीरसलपुर गांव के लोग
समाचार विचार/भगवानपुर/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित चकमला गांव में उल्टी दस्त से दो बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई, वहीं तीन अन्य का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार की रात उक्त गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय गीता तांती पिता मलखन तांती, उसकी 50 वर्षीया पत्नी अमलेश देवी, दो पुत्र क्रमशः 30 वर्षीय प्रवीण तांती व 15 वर्षीय छोटू तांती व 13 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी, प्रवीण तांती की पत्नी 25 वर्षीया गुंजन देवी तथा प्रवीण तांती की दो पुत्रियां 4 वर्षीया संध्या कुमारी व 2 वर्षीया दिव्यांशी कुमारी, एक पुत्र 6 वर्षीय पंकज कुमार उपरोक्त सभी को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर सभी को तेघड़ा अनुमंडल बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रोगी की हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। जहां सोमवार को ही रात्रि में 2 वर्षीया दिव्यांशी कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गई तथा अन्य का इलाज चल रहा था, जिसमें संध्या कुमारी की गम्भीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय के डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। गुरुवार को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
गीता तांती उसका बड़ा पुत्र प्रवीण तांती व प्रवीण तांती की पत्नी की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।वहीं गीता तांती की पत्नी अमला देवी, उसका छोटा पुत्र छोटू तांती तथा पुत्री रीना कुमारी का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। मृत दोनों बच्ची का स्वजन ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। उक्त मोहल्ला में दहशत का माहौल है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि गीता तांती की बहु अपने मायके से आई थी। उसके मायके में डायरिया फैला हुआ था और वह भी वहीं से संक्रमित होकर आई थी, जिसके कारण डायरिया यहां भी फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय मुखिया सह मठाधीश प्रणव भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने पीड़ित गीता तांती से उस संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें कुछ निर्देश दिए तथा पुरे मोहल्ला में सड़क के दोनों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया। मौके पर एएनएम,आशा कर्मी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
बरसात के मौसम में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव है जरूरी
प्रभारी ने उक्त मोहल्ला में स्वास्थ्य व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया तथा सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती रोगियो का देखभाल सही से करने के लिए फोन से कहा तथा एक बोरा ब्लीचिंग पाउडर भी पंचायत को उपलब्ध कराया, ताकि पुरे मोहल्ला में उसका छिड़काव किया जा सके। उक्त घटना पर दुःख जताते हुए स्थानीय मुखिया सह मठाधीश प्रणव भारती ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने परसों ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दिया था। कल स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर कुछ दवाई आदि देकर चली गई। अगर परसों ही ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया जाता, तब इसे फैलने से रोका जा सकता था।
Begusarai Locals
🎯मिली जिम्मेवारी: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किए गए विधायक ललन यादव
🎯बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा सिमरिया गंगा घाट
