जीत की उम्मीद: सीनियर राज्य स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता हेतु बिहटा रवाना हुई बेगूसराय की टीम

📍श्री बालाजी हॉस्पिटल के द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया गया जर्सी
📍स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में फिर से बेहतर प्रदर्शन की जगी उम्मीद 
समाचार विचार/बेगूसरायलगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा 19 से 21 दिसंबर 2025 तक बिहटा, पटना में आयोजित हो रहे द्वितीय राज्यस्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता (बालक/बालिका) 2025 में भाग लेने हेतु आज गुरुवार को बेगूसराय जिला लगोरी की तीस सदस्यीय टीम आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गई। इससे पूर्व प्रशांत आभा विद्यालय रतनपुर के मैदान में श्री बालाजी हॉस्पिटल बेगूसराय के द्वारा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराए गए जर्सी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास विद्यालय के निर्देशक राज किशोर सिंह, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, उपाध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू, संयुक्त सचिव अर्चना कुमारी, ललिता दर्शन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी सरिता सुलतानियाँ, उच्च विद्यालय सिसौनी के प्राचार्य अमित कुमार, शारीरिक शिक्षक गौरव आनंद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार के द्वारा किया गया।

जीत

भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक खेल है लगोरी
इससे पूर्व बेगूसराय बॉयज और गर्ल्स लगोरी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें बॉयज टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2 के मुकाबले 1 सेट से जीत दर्ज की। मैच से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात लगोरी ब्रेक कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि लगोरी भारत का सबसे प्राचीन खेल है, जिसे सरकार और संघ आगे बढ़ा रही है। आज यह खेल बिहार के हर जिले में अपनी पहचान बना रहा है। इसके लिए लगोरी संघ बिहार का कार्य प्रशंसनीय है।

जीत

स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में फिर से बेहतर प्रदर्शन की जगी उम्मीद 
बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि लगोरी खेल के मैदान में आकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। बेगूसराय के बच्चों ने इस खेल में राज्य ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है, यह काबिले तारीफ है। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन तथा उपाध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू ने जिले के खिलाड़ियों से स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में फिर से बेहतर प्रदर्शन और जीत की उम्मीद जताते हुए मेडल प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि बेगूसराय जिले में खेल खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जिले के डॉक्टर, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि हमेशा तैयार रहते हैं। इसके कारण बेगूसराय खेल के क्षेत्र में राज्य के अव्वल जिलों में शामिल है। उन्होंने बेगूसराय जिला लगोरी संघ की ओर से डॉक्टर चंदन कुमार और श्री बालाजी हॉस्पिटल को जर्सी उपलब्ध करवाने हेतु धन्यवाद दिया।

जीत

चेन्नई में आयोजित होगी आगामी स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता
श्री बालाजी हॉस्पिटल बेगूसराय के निदेशक डॉक्टर चंदन कुमार ने बेगूसराय लगोरी टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी जिले के खेल खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया इस अवसर पर लगोरी के खिलाड़ियों ने डॉक्टर चंदन कुमार और हॉस्पिटल को एक स्वर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ थैंक्यू कहा। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय राज्यस्तरीय सीनियर लगोरी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री गदाधर इंटर कॉलेज,बिहटा, पटना में दिनांक 19 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित है, जहां बिहार के 24 से अधिक जिलों की टीमें शिरकत करेगी। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जाएगा, जो चेन्नई में 29 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित आगामी स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में फिर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद  में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को जर्सी उपलब्ध करवाने हेतु श्री बालाजी हॉस्पिटल,बेगूसराय के निदेशक डॉक्टर चंदन के प्रति आभार व्यक्त किया।खिलाड़ियों को भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह तथा सरिता सुलतानियां, ललिता दर्शन, अर्चना कुमारी, गौरव आनंद ने भी संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया।

Begusarai Locals
📍बेगूसराय में छाया कुहासा, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी
📍दिखाया दम: बेगूसराय की श्रेया ने 41वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!