➡️अंडर 14 बालक वर्ग में मटिहानी और बालिका वर्ग में चैंपियन बनी बेगूसराय की टीम
➡️प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुस्तैद है खेल विभाग बेगूसराय
समाचार विचार/बेगूसराय: शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 14 कबड्डी (बालक और बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अंडर 14 कबड्डी बालक वर्ग में मटिहानी की टीम चैंपियन बनी। मटिहानी ने वीरपुर को रोमांचक मुकाबले में 25–12 के अंतर से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला में मटिहानी बालक वर्ग की टीम रोमांचक मुकाबले में बछवाड़ा को 5 अंकों से हरा कर फ़ाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में वीरपुर ने चेरिया बरियारपुर को एक तरफा मुकाबले में हराया।
अंडर 14 कबड्डी बालिका वर्ग में बेगूसराय बनी चैंपियन
बेगूसराय बालिका वर्ग की टीम ने तेघड़ा को एक तरफा मुकाबले में 46–22 के अंतर से पराजित किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला में तेघड़ा की बालिका टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 अंकों से बरौनी को हराया और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में बेगूसराय बालिका की टीम ने मटिहानी को एक तरफा मुकाबले में हराया था। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल अधिकारी ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता 27 अगस्त से 30 अगस्त तक गांधी स्टेडियम बेगूसराय में चलेगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुस्तैद है खेल विभाग बेगूसराय
स्कूली बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं। मशाल सरकार की एक दूरदर्शी सोच है जहां बच्चों के खेल की प्रतिभा को निखार कर ओलंपिक के लिए तैयार किया जा सके। शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक श्याम सहनी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिले के 18 प्रखंडों से लगभग 650 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कुल पांच खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. आज दूसरे दिन के खेल प्रतियोगिता में कबड्डी (अंडर 14 बालक और बालिका ) का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों, टीम प्रभारी और प्रशिक्षकों के लिए आवासन, खान-पान, मेडिकल और उनके सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है। खेल विभाग बेगूसराय पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुस्तैद है।
इन लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का किया निर्वहन
उद्घोषक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक और रणधीर कुमार ने निभाई। बालिका वर्ग के मैच में रैफरी के रूप में बबीता, पल्लवी, अंकिता,सीमा और नंदन ने अपनी भूमिका निभाई। बालक वर्ग के मैच में रैफरी के रूप में आदित्य अंबर, पुलकित कुमार, अमोल कुमार मिश्रा, मुरारी कुमार और निशांत कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। इस पूरे आयोजन में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत चिरंजीवी, राजेश रौशन, शशिकांत, राम पुनीत, पिंकी,लक्ष्मी आदि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
🎯पत्नी छोड़कर भागी तो पति ने कुएं में कूदकर दी जान
