➡️10 सितंबर 2025 तक होगा प्रतिभागी खिलाड़ियों का निबंधन
➡️खेल विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठक के दौरान हुआ विचार विमर्श
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा खेल विभाग बेगूसराय और जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में घोषणा किया गया है कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा। सोमवार को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन हेतु खेल विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन अटल खेल भवन बेगूसराय में किया गया।
वर्ग 6 से लेकर 12 वर्ग के स्कूली बच्चे प्रतियोगिता में लेंगे भाग
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में लगभग 35 खेल विद्या का आयोजन होना है, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो- खो ,बैडमिंटन, ताइक्वांडो,भारत्तोलन ,बास्केटबॉल ,शतरंज, हैंडबॉल, रग्बी, क्रिकेट, कुश्ती कराटे आदि खेल का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें वर्ग 6 से लेकर 12 वर्ग के स्कूली बच्चे भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी का पहले निबंधन होगा। किसी भी खिलाड़ी के द्वारा खेल कार्यालय में उनका योग्यता प्रमाण पत्र सीधे जमा नहीं की जाएगी। संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा उनके शारीरिक शिक्षक या प्रभारी शिक्षक के द्वारा पत्रांक दिनांक के साथ सभी खेल विधाओं के प्रतिभागियों की सूची पूर्ण रूपेण भरा हुआ योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन प्रतियों में अग्रसारण पत्रों के साथ जिला खेल कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराना होगा।
सभी विद्यालयों के लिए आवश्यक होगी सहभागिता
खिलाड़ी का बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय का नियमित छात्र-छात्रा होना अनिवार्य है। CBSE और ICSI या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के बच्चे भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागी की उम्र की गणना सभी आयु वर्ग के लिए दिनांक 31 दिसंबर 2025 से की जाएगी। एथलेटिक्स में एक प्रतिभागी अधिकतम तीन विधा में भाग ले सकते हैं। एथलेटिक्स को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी एक से अधिक खेल विधा में भाग नहीं ले सकते। सभी प्रतिभागी खिलाड़ी का निबंधन प्रमाण पत्र ,योग्यता प्रमाण पत्र ,फोटो प्रमाणक के साथ विगत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति ,विद्यालय की उपस्थिति पंजी की छायाप्रति, सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र आदि पूर्ण रूपेण प्रपत्र में भरकर (तीन प्रति में एक प्रति मूल एवं दो छाया प्रति) दिनांक 10 सितंबर 2025 तक अग्रसारण प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा (जिला खेल कार्यालय) बेगूसराय में जमा करना अनिवार्य है। प्रत्येक विद्यालय का जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता हेतु एक बैनर होना अति आवश्यक है। जिस विद्यालय की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता नहीं होगी, वहां के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षक इसके लिए जिम्मेवार माने जाएंगे।
नॉकआउट पद्धति से होगी खेल प्रतियोगिता
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी विभिन्न खेल दलों के साथ दल प्रबंधक/क्रीड़ा प्रभारी के साथ प्रतियोगिता में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विधा में कम से कम पांच विद्यालयों की सहभागिता अनिवार्य होगी।प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यालय दल को विद्यालय क्रीडा कोष या अन्यान्य मद से खेल, पोशाक, यात्रा व्यय, अल्पाहार आदि की व्यवस्था करेगा। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, शुभम कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राजेश रौशन, ब्रजेश ,गौरव कुमार पाठक, मणिकांत, शशि, दीपक, पल्लवी, लक्ष्मी आदि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Begusarai Locals
🎯संकल्प से सिद्धि तक: साईं की रसोई ने पूरे किए अनवरत सेवा के 6 साल
🎯बेगूसराय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सरकारी एम्बुलेंसकर्मी
