➡️शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रखंड प्रशासन
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खोदावंदपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है। शनिवार को खोदाबंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भोजा, दौलतपुर, बेगमपुर और मोहनपुर समेत कई पंचायतों और बूथ स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संबंधित स्कूलों और मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रखंड प्रशासन
अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एरिया डोमिनेशन का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व उपद्रव न फैला सके। खोदावंदपुर में पुलिस बलों के द्वारा चलाए गए अभियान में बीएसएफ के करीब 45 जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी शामिल था। पुलिस की भारी तैनाती और गश्ती देखकर ग्रामीणों में सुरक्षा का एहसास बढ़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस इसी तरह से नियमित गश्त जारी रखे, तो क्षेत्र में शांति बनी रहेगी और किसी भी तरह की घटना नहीं होगी। प्रशासन का कहना है कि चुनाव से पहले ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि संवेदनशील इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।
Begusarai Locals
➡️वाहन चालक ध्यान दें: साहेबपुरकमाल में लगातार जारी है वाहन चेकिंग अभियान
➡️7 साल बाद 17 तारीख को होगा पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के भाग्य का फैसला
