📍मगध के आयुष राज गिरी ने रोमांचक मुकाबले में जड़ा शानदार शतक
📍बेगूसराय में जारी है राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के पांचवें दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है इसमें सभी को रूचि रखनी चाहिए। जीवन की आपाधापी में अगर व्यक्ति थोडा सा समय निकाल कर खेल पर ध्यान दे तो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है।

मगध के आयुष राज गिरी को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
पहले मैच में भागलपुर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मगध की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाया। मगध की ओर से आयुष राज गिरि शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रृंखला का पहला शतक जड़ा। आयुष राज ने सर्वाधिक 103 रन 44 बॉल में बनाया जिसमें 11 छक्का और 6 चौका शामिल था, वहीं उमंग कुमार ने 36 बॉल में 44 रन बनाया, जिसमें 5 चौका शामिल था। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमृत राज ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं शहंशाह ने 3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिया। भागलपुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए युवराज ने 14 गेंदों में 24 रन और कृष्णा ने नाबाद रहते हुए 11 बॉल में 20 रनों का योगदान दिया। मगध की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो० अफजल खान ने 1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिया वहीं आयुष सिंह ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिया। मगध ने मैच को 40 रनों से जीता। मगध के आयुष राज गिरि को मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
तिरहुत के बिलाल साह को मिला मैन ऑफ़ द मैच का खिताब
वहीं आज के दूसरे मैच में दरभंगा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तिरहुत की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाये। तिरहुत की ओर से रुद्रांश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 64 रन 37 बॉल में बनाया, जिसमें 10 चौका और 2 छक्का शामिल रहा वहीं आशीष केसरी ने 36 बॉल में 39 रन बनाया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया वहीं रुदल ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम 12.2 ओवर में मात्र 67 रन बना सकी। दरभंगा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दक्ष ने 9 गेंदों में 11 रन और अभिनव ने संघर्ष करते हुए 22 बॉल में मात्र 13 रन बनाया। तिरहुत की ओर से बिलाल साह ने गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 2 मेडन 8 रन और 6 विकेट लिया वहीं अमरकांत ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिया। तिरहुत ने मैच को 86 रन से जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। तिरहुत के बिलाल साह को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।














