➡️जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के चौथे दिन कबड्डी और एथलेटिक्स का हुआ आयोजन
➡️कल एथलेटिक्स, योगा, कबड्डी, खो-खो और तीरंदाजी के लिए तैयार हैं चयनित खिलाड़ी
समाचार विचार/बेगूसराय: जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के चौथे दिन आज गाँधी स्टेडियम बेगूसराय में कबड्डी (बालक) एवं एथलेटिक्स (बालक) आयु वर्ग 14/17/19 का आयोजन किया गया। वहीं जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के तहत कल दिनांक- 10 अक्टूबर 2025 को गाँधी स्टेडियम बेगूसराय में एथलेटिक्स बालिका, योगा बालक एवं बालिका, कबड्डी बालिका, खो-खो बालक एवं बालिका, तीरंदाजी खेल का आयोजन किया जायेगा।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद सफल रहा खेल प्रतियोगिता का आयोजन
आज के प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल वर्तमान समय में स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम साधन है। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। पहले कहावत थी कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, लेकिन यह कहावत अब बदल चुकी है। अब खेलों के माध्यम से भी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की सलाह देते हुए कहा कि बिहार के बच्चों में अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है लक्ष्य को निर्धारित कर किसी कार्य को करने की। खिलाड़ियों को उन्होंने देश के लिए मेडल जीतने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि खेल विभाग बिहार पटना खेल और खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा है और रहेगा। उन्होंने बारिश के मौसम के बावजूद भी विषम परिस्थिति एवं विपरीत मौसम के बावजूद शारीरिक शिक्षकों एवं कबड्डी संघ के पदाधिकारी के कठिन मेहनत तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खेल विभाग की टीम को बधाई दिया।
एथलेटिक्स एवं कबड्डी खेल विधाओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दम
आज के आयोजन में एथलेटिक्स एवं कबड्डी खेल विधाओं में चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार है- एथलेटिक्स बालक अंडर-14 के 100 मीटर में अनुभव कुमार, आयुष्मान कुमार, प्रणव कुमार, 600 मीटर में कुमार शास्वत, मनीष कुमार, शिवा कुमार लॉन्ग जम्प में आयुष कुमार, नवीन कुमार, सुभाष कुमार, हाई जम्प में नवीन कुमार, प्रणव कुमार भारती, मनीष कुमार, गोला फेंक में अंकुश कुमार, सत्यम कुमार, इमरान अख्तर जबकि बालक अंडर-17 के 100 मीटर में प्रियांशु कुमार, अमित कुमार, उत्पल आनंद, 800 मीटर में गुलशन कुमार, कृष कुमार, रजनीश कुमार, 1500 मीटर में बादल कुमार, प्रिंस कुमार, मो० अजहर, लॉन्ग जम्प में उत्पल आनंद, रितेश कुमार, तुफान कुमार, हाई जम्प में हिमांशु कुमार, अमन कुमार, हिमांशु कुमार, में गोला फेंक गजनी कुमार, नयन, अभिषेक कुमार, बालक अंडर-19 के 100 मीटर में रंजन कुमार, सुजल चौधरी, शिवम कुमार सिन्हा, 200 मीटर में रंजन कुमार, सोनू मल्लिक, सुजल चौधरी, 400 मीटर में राहुल मल्लिक, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, 800 मीटर में सौरभ कुमार, आयुष राज, रविश कुमार लॉन्ग जम्प में सोनू मल्लिक, शिवम कुमार सिन्हा, दिलजीत कुमार, हाई जम्प में रामकृष्ण कुमार, सुमित कुमार, कुणाल कुमार, गोला फेंक में सोनू कुमार, कुणाल कुमार, मो० शान अली, कबड्डी बालक अंडर-14 के विजेता संस्कार गुरुकुल, अंशु कुमार, विराट भूषण, आयुष राज, उज्ज्वल आनंद, सोनू कुमार, आशीष कुमार, कबड्डी बालक अंडर-14 उप-विजेता यू एच एस रचियाही, अंकुश कुमार, शिवम कुमार, विश्वनाथ कुमार, प्रेम कुमार, आलोक कुमार, शिवम कुमार जबकि कबड्डी बालक अंडर-17 विजेता उ० उ० मा० वि रचियाही, सत्यम कुमार, गुड्डू कुमार, गोलू कुमार, आदित्य कुमार, रिशु कुमार, अमन कुमार, पियूष कुमार, छोटू कुमार, अमन कुमार, कबड्डी बालक अंडर-17 उप-विजेता उ० म० वि० जगदर मो० दिलशाद, छोटू कुमार, सोनू कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, कृष्णा कुमार शामिल हैं।
आयोजन को सफल बनाने में इनलोगों की रही महती भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक शिक्षक कन्हैया भारद्वाज, चिरंजीव ठाकुर, नव्या कुमारी, अंकिता कुमारी, सीमा कुमारी, अरुणभ पंकज, पल्लवी कुमारी, रंधीर कुमार, अरविन्द कुमार, रामबाबू सिंह, अशोक कुमार, दीपक कुमार दीप, संदीप कुमार,रितेश कुमार, अमन कुमार सहित कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल एवं अन्य लोगों की महती भूमिका रही।
Begusarai Locals
➡️फ्लैग मार्च: साहेबपुरकमाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन
➡️मंडल कारा बेगूसराय में संदिग्ध स्थिति में बंदी की मौत
