खेल प्रतियोगिता: तिरहुत ने पटना और दरभंगा ने भागलपुर को किया पराजित

📍गांधी स्टेडियम में हो रहा है अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता का आयोजन
📍प्रतियोगिता के तीसरे दिन जिला खेल पदाधिकारी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तीसरे दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि आज हर खेल में खिलाडियों का हुजूम उमड़ रहा है, जो खेल के लिये शुभ संकेत है। इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है, परन्तु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊंचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है। सरकार एवं विभिन्न खेल संगठनो को चाहिए कि वो खिलाडियों के हित में उनके कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करते रहें, तभी खिलाडियों को उसका लाभ मिल पायेगा।

प्रतियोगिता

पटना और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया पहला मैच
आज का पहला मैच पटना और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया, जिसमें तिरहुत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तिरहुत प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर बनाया। तिरहुत की ओर से रुद्रांश ने 21 बॉल में 22 रन एवं देव ने 14 बॉल में 15 रन बनाया। पटना प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और आयुष राज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया। पटना प्रमंडल की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पटना की ओर से आयुष ने 26 बॉल में 47 रन एवं कुमार रोचक ने 16 बॉल में मात्र 11 रन बनाया। तिरहुत की ओर से अमरकांत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिया वहीं बिलाल साह ने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया। तिरहुत के अमरकांत को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

प्रतियोगिता

दरभंगा और भागलपुर के बीच खेला गया दूसरा मैच
दूसरे मैच में दरभंगा प्रमंडल ने भागलपुर को 7 विकेट से हराया। आज का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक रहा। भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया। भागलपुर की ओर से अमृत राज ने 43 बॉल में 46 रन एवं युवराज ने 12 बॉल में नाबाद रहते हुए 19 रन बनाया। दरभंगा प्रमंडल की ओर से  गेंदबाजी करते हुए बिरजू ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया वहीँ अर्चित ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती गेंदबाज बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत धीमी रही और एक समय उसका स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट खोकर मात्र 31 रन था। लेकिन अचानक ही मैच ने मोड़ लिया और दरभंगा की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.1 ओवर में विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। दरभंगा की ओर से अरुणेश ने 12 बॉल में 34 रन एवं आदित्य ने 17 बॉल में 34 रन बनाया। भागलपुर की ओर से विशाल ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया वहीँ कृष्णा ने 2 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। दरभंगा के अरुणेश को मैन ऑफ़ द मैच मिला। क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक सुमित कुमार ने निभाया।

Begusarai Locals
📍बेगूसराय में छाया कुहासा, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी
📍दिखाया दम: बेगूसराय की श्रेया ने 41वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!