➡️6 मोबाइल, 1 सोने का चेन, नगद राशि के साथ 3 महिला और 4 पुरुष चोर गिरफ्तार

➡️बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र के पूर्वी गेट के पास की गई कार्रवाई
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय आरपीएफ के पोस्ट कमांडर सह निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने एक पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 63307 (कटिहार समस्तीपुर मेमू) के प्रस्थान के बाद एक पीड़ित महिला ने शिकायत किया कि इसी मेमू गाड़ी में चढ़ने के क्रम में इनका गले का चेन चोरी कर लिया गया है। तत्पश्चात आरपीएफ पोस्ट बेगूसराय का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में 3 महिला और 4 पुरुष संदिग्ध दिखाई दिया।
बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र के पूर्वी गेट के पास की गई कार्रवाई
इसके बाद आरपीएफ जीआरपी का एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज में का सभी संदिग्ध को बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र का पूर्वी गेट के पास पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए चोरों में अरविंद साव, नाथू कुमार साव, सोनी देवी, रमिया देवी और सुनीता देवी शामिल है। गिरफ्त में आए चोरों के पास से कुल 6 अदद मोबाइल, एक सोना का चेन, नगद 4220/- बरामद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कटाव पर लगेगी लगाम: कटाव निरोधी कार्यो का खेल मंत्री और अधिकारियों ने लिया जायजा
