➡️कार्यरत कर्मियों को दिया युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश

➡️आम जनता को नहीं झेलनी पड़ेगी बाढ़ की विभीषिका
समाचार विचार/तेघड़ा/बेगूसराय: गुरुवार को कटाव निरोधी कार्य का जायजा लेने पहुंचे बछवाड़ा विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने चल रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संवेदक एवं विभागीय अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य समय पर गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शिका के साथ पूर्ण हो। यह निरीक्षण न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है बल्कि आम जनमानस को राहत और सुरक्षा देने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम भी है।
रिफाइनरी प्रमुख ने दी सलाह: अपनी ऊर्जा और समय को मोबाइल में गंवाने से परहेज करें बच्चे
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि कटावस्थल पर केवल बांस बल्ले और बालू की बोरी रखी जा रही है लेकिन कटाव से बचाव के लिए यह काफी नहीं है। अयोध्या घाट की ओर से पानी की तेज धार मधुरापुर स्थित बोल्डर घाट रिंग बांध से टकराती है। इससे रिंग बांध के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रिंग बांध पर केवल बोल्डर डालकर बनाया गया था लेकिन यहां अब केवल बालू भरी बोरियों को डाला जा रहा है। इससे कटाव को रोकना संभव नहीं है। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों को उम्मीद जगी है। मौके पर अंचलाधिकारी रविशंकर कुमार,भाजपा नेता केशव शांडिल्य, कृष्णनंदन सिंह, श्याम किशोर छोटे, अमित कुमार इतवारी, भूषण सिंह आदि मौजूद थे।
बेगूसराय में चचेरे भाइयों ने शूटर से कराई थी भाई की हत्या
