📍पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे बेगूसराय एसपी मनीष
📍मौजूद लोगों ने समवेत स्वर से की थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के कार्यशैली की प्रशंसा
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साहेबपुरकमाल थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में शिरकत करने पहुंचे एसपी मनीष ने थानाध्यक्ष सिंटू कुमार को क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों का चालान काटने का निर्देश दिया है। जनता दरबार के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि की शिकायत पर एसपी के द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर दिशा निर्देश जारी करने के बाद मौजूद जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की है। गौरतलब हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साहेबपुरकमाल थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एसपी मनीष ने एक एक प्राप्त आवेदन को गौर से पढ़ा और फरियादियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया।
















