➡️आयुष की उपलब्धि से हर्षित लोगों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
➡️नागालैंड में हुई थी 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता
समाचार विचार/बेगूसराय: नागालैंड में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालक अंडर-14) प्रतियोगिता-2025-26 में बेगूसराय के आयुष बनर्जी ने बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। आयुष ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बेगूसराय का नाम रौशन रौशन किया है। आयुष की उपलब्धि से हर्षित जिले के खेलप्रेमियों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता का यह आयोजन नागालैंड के चुमौकेडिमा में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया था। दल प्रबंधक सह प्रशिक्षक मो. फुरकान के नेतृत्व में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक जीतकर बिहार राज्य को स्वर्णिम उपलब्धि दिलवाई है।

माउंट लिट्रा स्कूल में सातवीं का छात्र है आयुष
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अखाना, गमहरिया बेगूसराय का निवासी, मघुमिता बनर्जी-प्रणव बनर्जी का पुत्र आयुष बनर्जी ने अंडर- 38 किलोग्राम किलो ग्राम भार में चंडीगढ,गुजरात,विदया भारती,नवोदय विधालय, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसके पहले भी आयुष ने सीबीएसई के जोनल लेवल प्रतियेगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उपलब्धि हासिल किया है। आयुष जिले के माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव में कक्षा सातवीं का छात्र है।
















