📍नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
📍शारदा सिन्हा के लोकगीत की मधुर प्रस्तुति पर झूमे अतिथि, अभिभावक और बच्चे
समाचार विचार/चौथम/खगड़िया: चौथम के मालपा में स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन हेतु खगड़िया नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना कुमारी विद्यालय पहुँचीं, जहाँ बच्चों ने फूल भेंट कर प्रेम, आत्मीयता एवं उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। बच्चों की मासूम मुस्कान और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मौके पर बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमारी जी ने कहा कि यहाँ विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम जिस स्तर के देखने को मिले हैं, वह आमतौर पर बड़े शहरों के टॉप स्कूलों में देखने को मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रस्तुति देखकर मैं स्वयं आश्चर्यचकित भी हूं और प्रसन्न भी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, संस्थापक एवं प्रबंधन टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब गाँव में भी CPS जैसे शिक्षण संस्थान हैं, जो शहर के ब्रांडेड स्कूलों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।

आकर्षण के केंद्र में रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत नवाचारपूर्ण मॉडल
उद्घाटन के पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकगीत कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भावनात्मक बना दिया। “पनिया के जहाज से पलटनिया बनी आई हा पिया” तथा “हरे रामा भादो रैन अँधियारी, बदरिया छाई रे” (स्व. शारदा सिन्हा) जैसे लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति ने मंच पर उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों एवं बच्चों का मन मोह लिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नवाचारपूर्ण मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष के साथ विद्यालय के संस्थापक एवं जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, कोशी साइंस खगड़िया के निदेशक एवं जिले के लोकप्रिय शिक्षक राजीव चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभाकर सिंह उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से इस क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान स्थापित हो सका।

नए सत्र से प्ले-स्कूल की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है क्रिएटिव पब्लिक स्कूल
विद्यालय के संस्थापक एवं जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार ने कहा कि CREATIVE PUBLIC SCHOOL की स्थापना का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार, आत्मविश्वास और आधुनिक सोच से जोड़ना है। ग्रामीण एवं मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चों को बेहतर इंग्लिश मीडियम शिक्षा देना हमारा संकल्प है। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रभाकर सिंह जी ने कहा कि इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए CPS जैसे संस्थान का सहयोग करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह विद्यालय आने वाली पीढ़ी के भविष्य को मजबूत आधार देगा। साथ ही, नए सत्र से प्ले-स्कूल की सुविधा भी प्रारंभ की जा रही है।














