➡️परिजनों की आशंका पर “लफुआ” को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बखरी पुलिस
➡️बखरी के उजान बाबा स्थान के निकट डेरा बनाकर रहता था मृतक झाबर मोटिया
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: गुरुवार की सुबह बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान (पौराणिक मंदिर) के समीप एक किसान का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की लाश के समीप जमीन में धंसे रक्तरंजित त्रिशूल को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि इसी त्रिशूल से किसान की हत्या की गई है। बच्चों के आपसी विवाद में प्रतिशोध के तहत की गई हत्या के बाद मृतक के परिजनों की आशंका पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और बरामद त्रिशूल को फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया है।
बखरी के उजान बाबा स्थान के निकट डेरा बनाकर रहता था मृतक झाबर मोटिया
मृतक की पहचान बखरी के मोरकाही मोहल्ले के रामसुंदर राय के 70 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव राय उर्फ झाबर मोटिया के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि इंद्रदेव राय उजान बाबा स्थान के समीप डेरा बनाकर मवेशियों की देखभाल किया करते थे। कुछ दिनों पूर्व बच्चों के विवाद में आरोपित टुनटुन राय उर्फ लफुआ ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार अन्य दिनों की तरह बुधवार की रात में वे खाना खाकर डेरा पर सोने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन उनको ढूंढने के लिए डेरा पर गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने इंद्रदेव की लाश देखी, तो उनके पांव तले की जमीन ही खिसक गई। जमीन पर लाश के समीप खून से सना एक त्रिशूल धंसा हुआ था। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, त्रिशूल पर लगे लाल रंग के निशान मृतक के खून के हैं या उस पर सिंदूर लगा हुआ है, यह फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Begusarai Locals
🎯राकेश मर्डर केस अपडेट: 68 दिनों बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश गौरव कुमार
🎯साहेबपुरकमाल में प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका की घर में मिली लाश
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
