➡️एसएचओ सिंटू कुमार की सख्ती से थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप
➡️गिरफ्त में आए स्मगलर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है साहेबपुरकमाल पुलिस

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों, अपराधियों और संगठित अपराध के समूल उन्मूलन में जुटी साहेबपुरकमाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि, नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में शराब की बड़ी खेप बरामद कर सुर्खियां बटोरी थी। एक बार फिर एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस ने कल सख्ती का परिचय देते हुए 50 ग्राम स्मैक, 1 हथियार, 4 जिंदा कारतूस के साथ 3 स्मगलर और 1 क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्त में आए स्मगलर के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है साहेबपुरकमाल पुलिस
दरअसल, अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष को दिवा गश्त के दौरान जिला आसूचना इकाई बेगूसराय के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर पुल की तरफ से बाइक पर सवार होकर तीन संदिग्ध युवक बेगूसराय की ओर आ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबपुरकमाल थाना, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय और सशस्त्र बलों के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को दबोच लिया गया। विधिवत तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से एक बाइक, 50 ग्राम स्मैक और तीन बाइक बरामद किया गया। गिरफ्त में आए युवकों की पहचान जमालपुर ईस्ट कॉलोनी निवासी बिट्टू, राजा और सोनू के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कर स्मगलरों का बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है।















