बोले बखरी विधायक: बेगूसराय पुलिस के रवैए से त्रस्त है बेगूसराय की जनता

साहेबपुरकमालबखरी विधायक
➡️बखरी के उजान बाबा स्थान में हुई लोहमर्षक घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
➡️बेगूसराय पुलिस को बताया शराब का सरकारी कारोबारी और खोले कई राज
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान के बयान ने पब्लिक डोमेन में हलचल मचा दिया है। अब चौक चौराहों पर आमलोग बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे भी पुलिस की कार्यशैली तो जगजाहिर है लेकिन अगर एक विधायक सवाल उठा रहे हैं तो पुलिस महकमे के वरीय पदाधिकारियों को आत्ममंथन करने की दरकार है।
बेगूसराय पुलिस के रवैए से त्रस्त है बेगूसराय की जनता
डीएसपी कुंदन कुमार पर बिफरे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान उजान बाबा स्थान के निकट हुई किसान की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने न केवल बखरी बल्कि बेगूसराय जिले की पुलिस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप किसी भी थाना क्षेत्र का जायजा लीजिए, बेगूसराय पुलिस का एकमात्र काम वसूली करना रह गया है। पुलिस अब शराब का सरकारी कारोबारी बन गया है। हर इलाके में पुलिस की नजरें इनायत से धड़ल्ले से शराब का धंधा फल फूल रहा है। थानेदार की तो छोड़िए, डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की भी तयशुदा रकम फिक्स है। उन्होंने बखरी डीएसपी कुंदन कुमार की कार्यशैली को सार्वजनिक करते हुए कहा कि मैने तो इस भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ माननीय न्यायालय में मान हानि का मुकदमा दायर कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में थानेदारों के ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट फिक्स है। मनचाहे पोस्टिंग के लिए मनचाहा रकम देकर आने वाले थानेदार कितने पब्लिक फ्रेंडली होंगे, यह सहज ही समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर थानेदार की संपत्ति की जांच किया जाए तो सब कुछ क्रिस्टल क्लियर हो जाएगा।
गुरुवार को बखरी में हुई थी एक किसान की हत्या
गुरुवार की सुबह बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान (पौराणिक मंदिर) के समीप एक किसान का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गईन थी। मृतक की लाश के समीप जमीन में धंसे रक्तरंजित त्रिशूल को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि इसी त्रिशूल से किसान की हत्या की गई है। बच्चों के आपसी विवाद में प्रतिशोध के तहत की गई हत्या के बाद पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद जनाक्रोश चरम पर पहुंच गया था।
बखरी विधायक
Begusarai Locals
🎯राकेश मर्डर केस अपडेट: 68 दिनों बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश गौरव कुमार
🎯साहेबपुरकमाल में प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका की घर में मिली लाश
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!