➡️राजेश कुमार गए मधेपुरा, इनके अनुभव से लाभान्वित होंगे मंडल कारा मधेपुरा के कैदी
➡️कैदियों के मौलिक अधिकारों और जेल मैनुअल के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति गंभीर हैं नव पदस्थापित सुप्रीडेंटेंट मनोज सिन्हा
समाचार विचार/बेगूसराय: सीतामढ़ी मंडल कारा के जेल सुप्रिटेंडेंट मनोज कुमार सिन्हा ने बेगूसराय मंडल कारा की कमान संभाल ली है। राजेश कुमार राय को अब मधेपुरा जेल सुप्रिटेंडेंट की जिम्मेवारी सौंपी गई है। योगदान देने के वक्त श्री सिन्हा ने कहा कि कैदियों के मौलिक अधिकारों और जेल मैनुअल के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति वे सदैव तत्पर रहेंगे।
मंडल कारा बेगूसराय को बिहार स्तर पर नया स्वरूप देने का दिया भरोसा
नव पदस्थापित सुप्रिटेंडेंट मनोज कुमार सिन्हा ने समाचार विचार को बताया कि कैदियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे। बेगूसराय जेल में माननीय न्यायालय के द्वारा भेजे गए कैदियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और पुनः उन्हें मुख्य धारा में लौटाने के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी की जाएगी।
योगदान के दौरान इनलोगों की रही मौजूदगी
मौके पर शिव मंगल प्रसाद उपाधीक्षक, कारा के डॉक्टर विश्वजीत कुमार, सहायक अधीक्षक प्रमोद दास, सहायक अधीक्षक सुभाष कुमार, सहायक अधीक्षक शशांक कुमार मिश्रा एवं कारा के सभी कर्मी उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯राकेश मर्डर केस अपडेट: 68 दिनों बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश गौरव कुमार
🎯साहेबपुरकमाल में प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका की घर में मिली लाश
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
