➡️शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रखंड प्रशासन
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खोदावंदपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है। शनिवार को खोदाबंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भोजा, दौलतपुर, बेगमपुर और मोहनपुर समेत कई पंचायतों और बूथ स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संबंधित स्कूलों और मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
















